Hindi, asked by vegetathesaiyanprinc, 5 months ago

शरणागत कहानी के आधार पर रज्जब और उसकी पत्नि का चरित्र चित्रण करें।

Answers

Answered by qwstoke
5

शरणागत कहानी के आधार पर रज्जब और उसकी पत्नी का चरित्र चित्रण निम्न प्रकार से किया गया है

  • रज्जब ललितपुर गांव का रहने वाला था, वह पेशे से एक कसाई था।
  • वह पशुओं को मारने का काम किया करता था।
  • उसकी पत्नी को ज्वर था, पास के गांव मंडपुडा में इलाज के लिए गया, उसकी पत्नी की हालत बहुत खराब थी इसलिए उसने रात उसी गांव में ठहरने का निश्चय किया।
  • वह एक कसाई था इस कारण कोई उन्हें रहने के लिए स्थान नहीं से रहा था।
  • वह गांव के ठाकुर के पास गया , ठाकुर ने भी पहले आना कानी की परन्तु जब रज्जब ने कहा कि आप राजा हो मुझे शरण दो। इस पर ठाकुर मान गया ।
  • रज्जब ने सवेरा होने से पहले निकलने जाने का वादा किया परन्तु पत्नी का बुखार कम नहीं हो रहा था इस कारण वह सवेरे निकल नहीं पाया, उसके पास पैसे भी कम थे।
  • रज्जब तथा उसकी पत्नी ठाकुर के यहां शरणागत थे, इस कारण उसने उन दोनों को लुटेरों से बचाया जो उनका पैसा लूटने आए थे।
Similar questions