Social Sciences, asked by parismitakumar, 4 months ago

Share some idea on laghu katha lekhan for class 9​

Answers

Answered by morankhiraj
24

{\huge{\boxed{ \mathcal{\orange{Hello}}}}}

\small\mathcal\red{Here's  \: an  \: example \:  for \:  laghu \:  katha  \: lekhan}

\huge\mathfrak\blue{Example \:  ❣ \:  \: ⬇}

लघु कथा

बच्चों का मन हर पल नई-नई चीजों को जानने और सीखने के लिए उत्साहित रहता है। यही नई चीजें अगर उन्हें मजेदार तरीके से सिखाई जाएं, तो वो और भी आसानी से इन्हें सीख सकते हैं और इस काम में कहानियां आपकी मदद कर सकती हैं।ये कहानियां ही होती हैं, जो बच्चों की कल्पनाओं की दुनिया को खूबसूरत बनाने में मदद करती है। कहानियां न सिर्फ बच्चों के मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि खेल-खेल में उनके जीवन को बेहतर बनाने का एक आसान तरीका भी हैं। एक छोटी-सी कहानी बच्चों के मन में कल्पनाओं के नए द्वार खोलती है और अंत में बताए गई सीख उन्हें बचपन से ही अच्छे-बुरे चीजों में फर्क करना सिखाती है। इतना ही नहीं बच्चों का मन बहुत चंचल होता है, हो सकता है लंबी कहानियां उन्हें अपनी ओर खींचने में असफल हो। यही वजह है कि हम कहानियां के इस सेक्शन में बच्चों के लिए लघु कहानियां लेकर आए हैं। शरारत करते बच्चों को शांत करना हो या रात को उन्हें गहरी नींद में सुलाना हो, लघुकथा अपना काम बखूबी करती है। ये लघु कथाएं न सिर्फ मजेदार हैं, बल्कि शिक्षाप्रद भी हैं। ये लघु कहानियां न सिर्फ छोटे बच्चों को खुश करेंगी, बल्कि बड़ों को भी उनके बचपन की यादें ताजा करने का मौका मिलेगा।

\huge\mathfrak\blue{⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆}</em></strong></p><p><strong><em>[tex]\huge\mathfrak\blue{⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆}

\large\mathcal\pink{Hope \:  it \:  helps \:  you  \: ☺✔}

\small\mathcal\orange{If \: you're \: satisfied \: with \: my \: answer}

\small\mathcal\orange{than \:  please \:  mark \:  me  \: as \:  brainliest}

Similar questions