Sociology, asked by nitingarg6186, 5 months ago

Shareerik Shiksha me abhiprerna ka mahatva

Answers

Answered by Anonymous
15

Answer:

  • अभिप्रेरणा द्वारा व्यवहार को अधिक दृढ़ किया जा सकता है। फ्रेण्डसन के अनुसार, "सीखने में सफल अनुभव अधिक सीखने की प्रेरणा देते हैं।" गुड के अनुसार, ''किसी कार्य को आरम्भ करने, जारी रखने और नियमित बनाने की प्रक्रिया को प्रेरणा कहते है।''
Answered by IIRissingstarll
2

Answer:

प्रेरणा इन 'इच्छाओं और आन्तरिक प्रेरकों तथा क्रियाशीलता की सामूहिक शक्ति के फलस्वरूप है। उच्च प्रेरणा हेतु उच्च इच्छा चाहिए जिससे अधिक ऊर्जा उत्पन्न हो और गतिशीलता उत्पन्न हो। अभिप्रेरणा द्वारा व्यवहार को अधिक दृढ़ किया जा सकता है। फ्रेण्डसन के अनुसार-''सीखने में सफल अनुभव अधिक सीखने की प्रेरणा देते हैं।

Similar questions