Hindi, asked by samsung1514, 1 year ago

Sharnagat kahani ka uddeshya kya hai

Answers

Answered by bhatiamona
108

Answer:

शरणागत कहानी वृंदावनलाल वर्मा लिखी गई है |

शरणागत कहानी का उद्देश्य क्या है , इस कहानी के माध्यम से भारतीय संस्कृत के उच्च मूल्य की स्थापना की गई है कि शरणागत की हर प्रकार से सुरक्षा , वह सहायता करनी चाहिए | कहानीकार ने प्रस्तुत कहानी के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि प्रतिकूल परिस्थिति होने के बाबजूद किस प्रकार उस ठाकुर ने रज्जब और उसकी पत्नी की सहायता की , जबकि पूरा गांव किसी कसाई को शरण देने के तैयार भी नहीं था जो की समाज की अस्पर्श्यता  की समस्या को प्रकट करता है | वही दूसरी और कहानीकार से शरणागत की रक्षा की घटना के माध्यम एक अव्यक्त संदेश देने का प्रयास किया है |  

इस प्रकार लेखक ने कहानी के माध्यम से बताया है की जीवन में अच्छा बुरा व्यवसाय चलता रहता है | लोग अपनी आजीविका के प्रसंग में तरह-तरह के कार्य करते है , परंतु मानवता की रक्षा करना सबसे उपर है | मानवता का यही कर्तव्य है की शरण में आए व्यक्ति या प्राणी की हर संभव सुरक्षा वह सहायता की जाए |

Similar questions