Hindi, asked by druva4587, 4 months ago

shasan karne vala ka ek shabdh

Answers

Answered by navneetnayan811
0

Answer:

शासन करने वाला के लिए एक शब्द- शासक

Answered by bhatiamona
0

Shasan karne vala ka ek shabdh

शासन करने वाला के लिए एक शब्द इस प्रकार होगा :

शासन करने वाला : शासक

व्याख्या :

शासन करने वाला के लिए शासक कहा जाता है।

शासक यानी राजा अथवा राष्ट्रपति अथवा प्रधानमंत्री जो किसी देश या राज्य पर शासन करता है।

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के माध्यम से एक शब्द में ही पूरे शब्द समूह का अर्थ समेत लिया जाता है। इस तरह उस शब्द समूह का संक्षिप्तीकरण कर लिया जाता है, जिससे एक ही शब्द में पूरे शब्द समूह की बात कह दी जाती है।

जैसे :

विद्या की चाह रखने वाला : विद्यार्थी

गुरु के समीप रहने वाला : अन्तेवासी

कुछ सीखने की चाह रखने वाला या सीखने वाला : शिष्य

विद्यालय में पढ़ने वाला : छात्र

परीक्षा देना वाला : परीक्षार्थी

अध्ययन में व्यस्त रहने वाला : अध्ययनरत

अध्ययन किया हुआ : अधीत

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/8124653

जिसे के मन मे कपट न हो। शब्द समूह के लिए एक शब्द?

https://brainly.in/question/17975875

'जिसमे सहन शक्ति हो शब्दों के लिए एक शब्द।

Similar questions