Hindi, asked by 44dsbisht44, 10 months ago

शत्रु की भाववाचक संज्ञा है *

1 point

A-मित्रता

B-शत्रुता

C-कायरता​

Answers

Answered by loginsanjayyadav
6

Answer:

B :- शत्रुता

Explanation:

please mark me as Brainliest.

please

Answered by psbrainlycop
1

Answer:

शत्रु की भाववाचक संज्ञा शत्रुता है।

Explanation:

किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु, भाव आदि के नामों को ‘संज्ञा’ कहते हैं । जैसे- पत्थर, मनुष्य, आदि।

संज्ञा के पांच भेद होते है।

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा

2. जातिवाचक संज्ञा

3. भाववाचक संज्ञा

4. द्रव्यवाचक संज्ञा

5. समूहवाचक संज्ञा

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा - यह किसी विशेष स्थान या व्यक्ति का बोध कराती है, जैसे - गंगा, तुलसीदास।

2. जातिवाचक संज्ञा- यह किसी प्राणी या वस्तु की संपूर्ण जाति का बोध की है। जैसे- नदी, मनुष्य आदि।

3. भाववाचक संज्ञा - यह पदार्थों या व्यक्ति के धर्म या गुण का बोध कराती है। जैसे- अच्छाई, चौडाई,।

4. द्रव्यवाचक संज्ञा - यह किसी धातु या द्रव्य का बोध कराती है। जैसे—घी, चाँदी, आदि।

5. समूहवाचक संज्ञा - यह पदार्थों के समूह का बोध कराती है। जैसे- गिरोह, झब्बा आदि ।

अतः सही उत्तर है, शत्रुता।

#SPJ3

Similar questions