Shatabdi mai kon sa samas hai
Answers
Answered by
28
शताब्दी में कौन सा समास है?
Answer:
समास :जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को समास कहते हैं। दुसरे शब्दों में दो या दो से अधिक शब्द मिलकर किसी अन्य नए शब्द बनाते है, उसे समास कहते है ।
सौ वर्षों का समूह = शताब्दी
शताब्दी में द्विगु समास होता है|
द्विगु समास में पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है और वह किसी समूह या फिर किसी समाहार का बोध करता है तो वह द्विगु समास कहलाता है।
द्विगु समास में प्रयुक्त संख्या किसी समूह का बोध कराती है।
इसका विग्रह करने पर ‘समूह’ या ‘समाहार’ शब्द प्रयुक्त होता है।
Similar questions
Math,
7 months ago
Accountancy,
7 months ago