CBSE BOARD XII, asked by keshav8426, 3 months ago

शतशकटीयानम् कीदृशम् धूमं मुञ्चति ?

Answers

Answered by Anonymous
18

Answer:

शुचिपर्यावरणम्

कक्षा दशमी। शेमुषी भाग २

श्लोक २

कज्जलमलिनं धूमं मुञ्चति शतशकटीयानम्।

वाष्पयानमाला संधावति वितरन्ती ध्वानम्॥

यानानां पङ्क्तयो ह्यनन्ताः कठिनं संसरणम्। शुचि...॥२॥

शब्दार्थ

कज्जल-मलिनम् - काजल जैसा काला

धूमम् - धुआं

मुञ्चति - त्यजति। छोड़ता है

शतशकटीयानम् - सैकड़ो गाड़ियाँ

वाषयानमाला - रेलगाड़ियाँ

संधावति - दोड़ती है

वितरन्ती - बांटते हुए

ध्वानम् - कोलाहलम्। रवम्। भिनभिनाहट को, कर्कश आवाज को, humming

यानानाम् - गाड़ियों की

पङ्क्तयः - कतारें

हि - एव। बिल्कुल

कठिनम् - दुष्करम्। मुष्किल

संसरणम् - भ्रमणम्। विचरणम्। घूमना

अन्वय

शतशकटीयानं कज्जलमलिनं धूमं मुञ्चति। वाष्पयानमाला ध्वानं वितरन्ती संधावति। यानानां हि पङ्कतयः अनन्ताः (अभवन्)। अतः संसरणं कठिनं (जातम्)।

हिन्द्यर्थ

सैकड़ों गाड़ियां काजल जैसा धुआं छोड़ रही हैं। रेलगाड़ियाँ कोलाहल बांटती हुई दौड़ रही हैं। गाड़ियों की कतारें अनगिनत हो गई हैं। इसीलिए घूमना भी कठिन हो गया है।

हम मनुष्य आदिम काल से वनों में रहते आ रहे हैं। इसीलिए हमारा शरीर पेड़ पौधों की ताज़ी हवा में तथा शान्त वातावरण में काम करने के हिसाब से विकसित हुआ है। और ऐसी हवा में ही हम मनुष्य अपना काम ठीक से कर सकते हैं। लेकिन आज हम देख सकते हैं कि महानगरों में सैकड़ों गाड़ियाँ काजल जैसा काला धुआँ छोड़ती हुई जाती है। रेलगाड़ियां कर्कश ध्वनि को खिलाती हुई दौड़ती हैं। हमारे रास्तों पर गाड़ियों की अनगिनत कतारें हो चुकी है। ऐसे माहौल में यदि हम अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए बाहर घूमना चाहते हैं तो मुमकिन नहीं है।

हमे शुद्ध प्राणवायु की आवश्यकता होती है। सुबह-शाम घूमने भर से हमे पर्याप्त मात्रा में प्राणवायु मिल जाती है। किन्तु शहरों में हम घूमने निकले तो भी प्राणवायु की जगह ज़हरीली गैस से सामना करना पड़ता है। इस वजह से स्वास्थ्य तो दूर ही रह जाता है, अस्वास्थ्य का ख़तरा बना रहता है।

और हमारे रोज़मर्रा के कामों के लिए भी तो हमें घर से बाहर निकलना पड़ता है। बाहर ऐसी परिस्थिति होती है कि घूमना बहुत कठिन होता है।

हम करे तो क्या करें? घर में बैठे नहीं रह सकते और बाहर जाए तो ऐसी परिस्थिति नहीं है कि घूम सके।

Hope it is helpful to you

Mark me as brainlist

Similar questions