Hindi, asked by anjalimahali5974, 1 year ago

SheetKalin Avkash ke liye pradhanacharya ko prardhana Patras

Answers

Answered by DEVlL
20

Answer:

सेवा में

मुख्याध्यापक जी,

राजकीय उच्च विद्यालय

नई दिल्ली।

विषय : शीतकालीन अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का एक छात्र हूं। मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि पिछले 3 दिन से तापमान 4 डिग्री चल रहा है। इतनी ठंड में पढ़ना बच्चों के लिए मुश्किल हो रहा है। कल दो बच्चे तो बीमार भी पड़ गए। आपसे निवेदन है कि विद्यालय की कुछ दिन के लिए छुट्टी कर दी जाए ताकि कोई बच्चा बीमार न पड़े। आशा है कि आप इस ओर ध्यान देकर कोई ना कोई समाधान जरूर निकालेंगे।

धन्यवाद

Similar questions