षाडव जाति का राग क्या होता है ? समझाइए
Answers
जिस राग के आरोह अवरोह दोनों में सातों स्वरों का प्रयोग होता हो वो सम्पूर्ण जाति का राग कहलाता है। यानि जिस राग में सभी स्वरों का प्रयोग हो उसे सम्पूर्ण जाती का राग या सम्पूर्ण राग कहते है।
जैसे कि काफी,यमन,बिलावल,भैरवी इत्यादि ये सभी सम्पूर्ण राग हैं सम्पूर्ण का पूरा नाम है -- सम्पूर्ण -सम्पूर्ण .यानि आरोह और अवरोह दोनों में सात सात स्वर लग रहे हैं।
षाडव -- जिन रागों के आरोह व् अवरोह दोनों में छः स्वर लगते हैं उन्हें षाडव - षाडव या षाडव राग कहते हैं। मारवा राग में प स्वर नहीं लगता है इसलिए इसमें छः स्वर हुए अतः ये षाडव जाति के रागों में आता है। इस जाति के रागों में सा स्वर के अतिरिक्त कोई भी एक स्वर छोड़ा जा सकता है।
और ये भी हो सकता है कि आरोह व् अवरोह में छोड़े जाने वाले स्वर भी भिन्न भिन्न हो सकते हैं।
plz follow
and mark me brainliest
Answer:
षाडव -- जिन रागों के आरोह व् अवरोह दोनों में छः स्वर लगते हैं उन्हें षाडव - षाडव या षाडव राग कहते हैं। मारवा राग में प स्वर नहीं लगता है इसलिए इसमें छः स्वर हुए अतः ये षाडव जाति के रागों में आता है। इस जाति के रागों में सा स्वर के अतिरिक्त कोई भी एक स्वर छोड़ा जा सकता है।
mark this answer as Brainlist