Hindi, asked by pranav1125, 1 year ago

shikayati Patra BSNL ki kharab connectivity ke Shikayat karne Hetu Patra

need urgently

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
24

बीएसएनएल की खराब कनेक्टिविटी  के कारण शिकायत पत्र

सेवा में,  

मुख्य महाप्रबंधक,

बीएसएनएल,

मॉल रोड शिमला |

विषय : बीएसएनएल की खराब कनेक्टिविटी  के कारण शिकायत पत्र

महोदय जी ,

              सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सूरज कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग शिमला में रहता हूँ| मेरे घर का टेलीफोन 15 दिन खराब है पड़ा है | मैंने बहुत बार आपके दिए हुए नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई देखने नहीं आया | टेलीफोन होने के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | टेलीफोन खराब होने के कारण घर पर इंटरनेट की सेवा भी नहीं चल रही है , जिसके कारण मुझे अपनी पढ़ाई में मुश्किल आ रही है | मेरे टेलीफोन का नंबर है 2674556 | आपसे मेरा निवेदन है की व्यक्तिगत रुप से ध्यान देकर उसे ठीक कराने की व्यवस्था करें | आपकी महान कृपा होगी|  धन्यवाद |

सूरज कुमार

दिनांक : 23-04-2019  |

Answered by KrystaCort
11

बीएसएनल को खराब कनेक्टिविटी के लिए शिकायत हेतु पत्र।

Explanation:

सेवा में,

मुख्य प्रबंधक जी,

बीएसएनल,

नई दिल्ली - 110052

महोदय जी इस पत्र की सहायता से में बीएसएनएल द्वारा दी जाने वाली टेलीफोन सेवाओं की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। मैंने अभी हाल ही में बीएसएनएल का टेलीफोन कनेक्शन लिया था लेकिन इस सेवा के चलते मुझे बहु कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। टेलीफोन में कनेक्टिविटी नहीं है जिस कारण सब बात करते समय फोन अपने आप कट जाता है। टेलीफोन की सेवाओं के कारण हमारे अपने सगे संबंधियों से रिश्ते खराब होने लगे हैं। अंततः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपा कर बीएसएनल के टावर हमारे घर के आसपास के क्षेत्र में लगाए ताकि एक बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सके।

धन्यवाद।

राजेश कुमार

पश्चिम विहार

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions