Hindi, asked by krishna8154, 1 year ago

Shikhsha baccho ka janam sidh adhikar h ?Is disha m lekhika ke paryaso ka ullekh kijeye.(class 9 ncert)​

Answers

Answered by Anonymous
16

Answer:

hola mate.

Refer to the attachment.

hope it helps you

Attachments:
Answered by Brâiñlynêha
8

Explanation:

जोगबनी (अररिया), निप्र: महिला अगर शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होगा। इसलिए बच्चों को खासकर बालिकाओं को शिक्षित करने में अभिभावक लापरवाही नही बरतें। ये बातें एसएसबी व ग्रामीणों के बीच आयोजित समन्वयक बैठक में रविवार को एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह ने कही। बैठक का आयोजन एसएसबी द्वारा जोगबनी के प्रा. वि. खजुरबाड़ी में किया गया था। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सेनानायक श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा बच्चों का जन्म सिद्ध अधिकार है। शिक्षित बच्चों से परिवार समाज और फिर देश का विकास होता है। इस मौके पर उन्होंने लोगों को जाली नोटों के पहचान के तरीके बतलाये। वहीं, मौके पर ग्रामीणों ने भी अपनी समस्या उनके सामने रखी। जिसे अतिशीघ्र निदान का आश्वासन देते हुए सेनानायक ने कहा कि एसएसबी सीमा व सीमा क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा ही नही करता बल्कि लोगों के साथ मिल बेहतर तालमेल कर कायम करते हुए असामाजिक तत्वों को सीमा से दूर रखता है।

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिवराम यादव, वार्ड पार्षद रीता देवी, मो. मजलूम, ग्रामीण मो. इलियास, गंगाधर राम, कुंती देवी, सीता देवी, सुरेश राम व सीताराम दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Similar questions