Hindi, asked by yasirali3838, 1 year ago

Shikhshak aur chatra ke bich padhai ke samband mein sanvad likhiye

Answers

Answered by sargamkashyap
4
राज: सुप्रभात सर!

शिक्षक: सुप्रभात राज!

राज: सर मुझे 20 दिन का अवकाश चाहिए था।

शिक्षक: क्या? 20 दिन का अवकाश! तुम कहीँ जा रहे हो क्या?

राज: जी सर, मेरे दोस्त की बहन की शादी है और मुझे उसमे शामिल होना है।

शिक्षक: वो सब तो ठीक है परंतु तुम्हे पता है न की अगले महीने से तुम्हारे प्री बोर्ड आरम्भ होने वाले है।

राज: जी सर मैं जानता हूं।

शिक्षक: शादी से ज्यादा आवश्यक तुम्हारे लिए पढाई है। हमारे जीवन में पढाई का बहुत महत्व है। पढाई के बिना तुम्हे अच्छी नौकरी नही मिलेगी।

राज: जी सर जी।

शिक्षक: इस बार तो अवकाश दे रहा हूँ पर अगली बार ध्यान देना परीक्षा के पहले अवकाश नही मिलेगा।

राज: जरूर सर जी। धन्यवाद।

hope it helps u if yeah plz mark it as brainliest

Similar questions