Shiksha aur Manoranjan ke sadhan per anuchchhed
Answers
Answered by
4
शिक्षा और मनोरंजन के साधन पर अनुच्छेद
आज के समय में शिक्षा और मनोरंजन के साधन बहुत सारे है | शिक्षा और मनोरंजन के साधनों के साथ हमें बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है | आज कल शिक्षा के बहुत से साधन आ गए है, जैसे इंटरनेट , प्रोजेक्टर , यू ट्यूब, आदि से हम किसी भी विषय पर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है |
आज कल मनोरंजन बहुत से साधन आ गए हमें बहार जाने की जरूरत ही नहीं होती है , हम घर पर ही अपना मनोरंजन कर सकते है | घर पर कुछ भी खेल सकते है, इंटरनेट की सहायता से हमें सब कुछ मिल जाता घर पर ही हम सब कुछ कर सकते है | हमें बहुत सारी योजना बना कर अपने आप में ही माहौल बना सकते है | घर में ही गेम्स , डांस आदि सिख सकते है |
#answerwithquality & #BAL
Similar questions