Shiksha Diwas par prativedan
Answers
शिक्षक दिवस पर प्रतिवेदन
पिछले 5 सितंबर 2019 को हमारे विद्यालय में शिक्षक दिवस को बड़े जोर-शोर से मनाया गया। हम लोगों को पहले ही मालूम था कि 5 सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमारे विद्यालय में सभी अध्यापकों द्वारा सभी छात्रों को सूचित कर दिया गया था कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर कुछ कार्यक्रम होंगे।
शिक्षक दिवस के दिन सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक समय पर पहुँच गये। कार्यक्रम आरंभ हुए। छात्रों द्वारा शिक्षकों के महत्व पर कुछ रोचक प्रस्तुति दी गईं। कुछ शिक्षकों की प्रशंसा में कविताएं पढी गयीं। एक लघु नाटिका का मंचन किया गया। हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य और हमारे कक्षा अध्यापक तथा अन्य कक्षाओं के अध्यापकों ने भी शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों का सम्मान करने और उनके महत्व की प्रेरणा मिली। अंत में विद्यालय के कई शिक्षकों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर ये आयोजन प्रेरणादायी था। हमें अपने शिक्षकों के का महत्व पता चला उनके प्रति सम्मान की भावना बढ़ी।