Hindi, asked by geetoinam2564, 1 year ago

Shiksha Diwas par prativedan

Answers

Answered by RaviKumarNaharwal
37
ये सर्वविदित है कि हमारे जीवन को सँवारने में शिक्षक एक बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। सफलता प्राप्ति के लिये वो हमें कई प्रकार से मदद करते है जैसे हमारे ज्ञान, कौशल के स्तर, विश्वास आदि को बढ़ाते है तथा हमारे जीवन को सही आकार में ढ़ालते है। अत: अपने निष्ठावान शिक्षक के लिये हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है। हम सभी को एक आज्ञाकारी विद्यार्थी के रुप में अपने शिक्षक का दिल से अभिनंदन करने की जरुरत है और जीवनभर अध्यापन के अपने निस्स्वार्थ सेवा के लिये साथ ही अपने अनगिनत विद्यार्थीयों के जीवन को सही आकार देने के लिये उन्हें धन्यवाद देना चाहिये। शिक्षक दिवस (जो हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है) हम सभी के लिये उन्हें धन्यवाद देने और अपना एक दिन उनके साथ बिताने के लिये ये एक महान अवसर है।
Answered by bhatiamona
41

शिक्षक दिवस पर प्रतिवेदन  

पिछले 5 सितंबर 2019 को हमारे विद्यालय में शिक्षक दिवस को बड़े जोर-शोर से मनाया गया। हम लोगों को पहले ही मालूम था कि 5 सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमारे विद्यालय में सभी अध्यापकों द्वारा सभी छात्रों को सूचित कर दिया गया था कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर कुछ कार्यक्रम होंगे।

शिक्षक दिवस के दिन सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक समय पर पहुँच गये। कार्यक्रम आरंभ हुए। छात्रों द्वारा शिक्षकों के महत्व पर कुछ रोचक प्रस्तुति दी गईं। कुछ शिक्षकों की प्रशंसा में कविताएं पढी गयीं। एक लघु नाटिका का मंचन किया गया। हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य और हमारे कक्षा अध्यापक तथा अन्य कक्षाओं के अध्यापकों ने भी शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।

विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों का सम्मान करने और उनके महत्व की प्रेरणा मिली। अंत में विद्यालय के कई शिक्षकों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर ये आयोजन प्रेरणादायी था। हमें अपने शिक्षकों के का महत्व पता चला उनके प्रति सम्मान की भावना बढ़ी।

Similar questions