Hindi, asked by manjotk9692, 1 year ago

Shiksha ka sath khel ki jaroori in short anuched lekhan

Answers

Answered by anshgupta967
18
....................
Attachments:
Answered by Priatouri
17

अनुच्छेद-लेखन।

Explanation:

जिस प्रकार एक छात्र के जीवन में शिक्षा का बहुत अधिक महत्व होता है उसी प्रकार उसके जीवन में खेलों का भी उतना ही अधिक महत्व होता है। शिक्षा शिक्षा से हमें ज्ञान मिलता है हमारा मानसिक व बौद्धिक विकास होता है जबकि खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है।  

हालांकि एक छात्र के लिए शिक्षा ग्रहण करना अधिक आवश्यक होता है लेकिन यदि वह केवल पढ़ाई में ही लगा रहेगा तो अपने आसपास के वातावरण को कभी महसूस नहीं कर पाएगा और ना ही उसे ज्ञान की बातें ढंग से समझ में आएगी। यही कारण है की विद्यालयों में बच्चों का दिमाग तरोताजा करने के लिए खेल का पीरियड भी बनाया जाता है।  

खेल से हमारा दिमाग तरोताजा होता है और शरीर चुस्त और फुर्तीला बनता है। थोड़ी देर खेलने के बाद पढ़ाई करने में बच्चों का मन अच्छे से लगता है इसलिए यह माना जाता है कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी बच्चों के जीवन में बहुत अधिक महत्व है।

अनुच्छेद-लेखन।

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो

https://brainly.in/question/13547296

Similar questions