Hindi, asked by monamanoj1983pdi0p2, 1 year ago

Shiksha Ke mahatva Par do Mitro ke beech samvad​

Answers

Answered by jpskm121
18

Explanation:

नीना : पूनम, आजकल छुट्टियों में तुम क्या कर रही हो ?

पूनम : कुछ नहीं नीना । घर के अंदर बैठे-बैठे बोर हो रही हूँ ।पर कल ही समय बिताने का एक मौका तो मिला है । पर पहले तुम बताओ कि छुट्टियों में तुम क्या कर रही हो ?

नीना ; मेरा भी कुछ ऐसा ही हाल है । अभी परीक्षा के बाद किताबें उठाने का तो मन ही नहीं कर रहा है।पर तुम किस बारे में बात कर रहीं थीं ?

पूनम : पर नीना मैं बोरियत मिटाने के जिस मौके की बात कर रही थी उसके लिए तुम्हें किताबें उठानी पड़ेंगी ।

नीना : अरे वही तो उठाने का अभी मन नहीं है ।

पूनम : तुम चिंता मत करो । तुम हमेशा से अध्यापिका बनना चाहती थीं ना, तो बस वही मौका मिल रहा है तुम्हे ।

नीना : मैं कुछ समझी नहीं । जरा खुल कर बताओ ।

पूनम : हमारे घर के पास एक सामजिक संस्था है । तो वे कुछ ऐसे बच्चे ढूँढ रहे हैं जो छुट्टियों में गरीब बच्चों को पढ़ा सकें ।

नीना : अरे वाह ! इसमें तो बड़ा मजा आएगा । तुम मेरे लिए तो एकदम हाँ कर दो या मुझे बता दो मैं बात कर आऊँगी ।

पूनम : तुम उसकी चिंता मत करो मैं अपने साथ-साथ तुम्हारे लिए बात करके आ जाऊँगी ।

Similar questions