Hindi, asked by rachnanigam, 10 months ago

Shiksha ke saath shishtachar bhi avashyak hai essay​

Answers

Answered by bhatiamona
15

Answer:

शिक्षा के साथ शिष्टाचार भी आवश्यक है |  

किसी ने बहुत अच्छी लाइन लिखी है शिक्षा के साथ शिष्टाचार भी आवश्यक है |  

शिक्षा हमें एक सफ़ल इंसान बनती है | हमें सही रास्ता दिखाती हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचाती है | शिष्टाचार से जीवन महान् बनता है ।

शिष्टाचार हमें अच्छा इंसान बनती है | शिष्टाचार से मनुष्य के संस्कारों का पता चलता है , उसके व्यवहार का पता चलता है | दूसरों के प्रति अच्छा व्यवहार, घर आने वाले का आदर करना, आवभगत करना, बिना द्वेष और नि:स्वार्थ भाव से किया गया सम्मान शिष्टाचार कहलाता है । जो व्यक्ति शिष्टाचार से पेश आते हैं वे बड़ी-बड़ी डिग्रियां न होने पर भी अपने-अपने क्षेत्र में पहचान बना लेते हैं।  

Similar questions