Hindi, asked by harshaSengupta, 1 year ago

shiksha mein khel kood ka mahstva essay

Answers

Answered by VidhuJain
81
शिक्षा में खेलकूद का महत्त्व

विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्त्व है । खेल विद्यार्थियों को तनाव से दूर रखने में सहायक होते हैं । खेलने से शरीर का व्यायाम होता है जिससे शरीर सुगठित और चित्त शांत हो जाता है । 
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए भी स्वस्थ शरीर के लिए खेलना बहुत आवश्यक है । खेलों से बच्चों में धैर्य, सहिष्णुता, आपस में स्वस्थ प्रतियोगिता रखना जैसे गुण विकसित होते हैं । 
खेल एकाग्रता बढ़ाने में भी सहायक होते हैं । ताज़ी हवा में खेलने से विद्यार्थी उत्साह का अनुभव करते हैं तथा पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं ।
निःसंदेह, शिक्षा में खेलकूद के महत्त्व को नकारा नहीं जा सकता ।
Similar questions