Hindi, asked by ahmarthepsycho2615, 1 year ago

Shiksha se vanchit balkoki samasya

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

शिक्षा से वंचित बालों की समस्या :-

शिक्षा से वंचित रहना एक बहुत बड़ी समस्या है। क्योंकि शिक्षा के बगैर हमें कोई जानकारी नहीं मिलेगी। जिसके कारण हम कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएंगे। और ना ही अपनी जीविका अच्छे से चला पाएंगे। जीविका को चलाने के लिए साक्षरता की जरूरत होती है।

शिक्षा से वंचित बालकों की समस्या बहुत गंभीर है। क्योंकि यह बच्चे ही हमारे कल का भविष्य होते हैं। हमारे देश का भविष्य होते हैं। इनके हाथों में ही आगे की सत्ता आएगी। और आने का समय आएगा। अगर यह बच्चे ही शिक्षा से वंचित रहेंगे तो भविष्य का कार्यभार कौन संभालेगा।

शिक्षा से वंचित बच्चों की बहुत समस्या होती है। जैसे उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिलती । कहीं पर अच्छा काम नहीं मिलता। उन्हें मजदूर बनना पड़ता है। और ना ही समाज में उनका आदर करती है।

किसी भी काम कीजिए उस व्यक्ति को साक्षर होना अति आवश्यक होता है, क्योंकि अगर उसके पास उस काम के लिए ज्ञान ही नहीं है कि उसे कैसे करना है, तो भला उसे कोई उस काम पर क्यों रखेगा । यही सारी समस्याएं आती है।

Similar questions