Hindi, asked by amitasundas1599, 1 year ago

Shimla Ko Pahadon Ki Rani Kyu Kaha Jata Hai

Answers

Answered by Anonymous
3

due to beautyness of shimla.....

Answered by shishir303
5

शिमला को पहाड़ों की रानी इसलिये कहा जाता है क्योंकि यहां प्राकृतिक सौंदर्य कूट-कूट कर समाया हुआ है।

शिमला भारत का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। ये भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित है और हिमाचल प्रदेश की राजधानी है।

समुद्र तल से लगभग 2207 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस स्टेशन को ‘समर रिफ्यूज’ या ‘हिल स्टेशनों की रानी’ के नाम से भी जाना जाता है। इस हिल स्टेशन की प्रमुख पहाड़ियों में जाखू, प्रॉस्पैक्ट,ऑव्सर्वेटरी, एलीसियम और समर के नाम प्रमुख हैं।

ब्रिटिश साम्राज्य के समय में यह भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी भी था। इसकी सुरम्य पहाड़ियां पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती हैं। यहां एक खुला हुआ रिज क्षेत्र है जो लक्कर बाजार और स्कैंडल प्वाइंट से जुड़ा हुआ है। जो इस पर्वत श्रंखला के लुभावने दृश्य को और मनोहारी बनाते हैं।

यहां का जाखू मंदिर भगवान हनुमान का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां का प्रसिद्ध काली बाड़ी मंदिर माँ काली का मंदिर है। यहां का क्राइस्टचर्च पाश्चात्य वास्तुकला में निर्मित प्रसिद्ध चर्च है।

शिमला में अत्यंत प्राचीन इमारतें हैं जो ब्रिटिश शासन काल में बनाई गई थी और ब्रिटिश वास्तुकला शैली को प्रदर्शित करती है। इमारतों में ‘रोशनी कैसल‘ ‘मैनोर्विल हवेली’  आदि प्रसिद्ध हैं। यहां का एक वर्ल्ड हेरिटेज इमारत टाउन हाल है जो शिमला नगर निगम का कार्यालय भी है। छः मंजिला ऊंची ‘वाइसरीगल लॉज’ को राष्ट्रपति निवास के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें बड़े-बड़े लॉन और बगीचे हैं।

‘ग्लेन’ यहां का एक प्रसिद्ध व आदर्श पिकनिक स्पॉट हैं, जो रिज से 4 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर पर्यटक आकर पिकनिक का आनंद लेते हैं, यहाँ चारों तरफ गिरते हुए झरने और हरियाली का वातावरण है। एक अन्य पिकनिक स्थर अन्नांदाले है।

‘सोलन’ मध् निर्माण शाला, ‘दार्लाघाट’, ‘स्कैंडल प्वाइंट’, ‘कामना देवी मंदिर’, ‘जाखू हिल’ और ‘गोरखा गेट’ शिमला के अन्य लोकप्रिय जगह हैं जहाँ पर्यटक जा सकते हैं।

यहां का प्रसिद्ध लक्कर बाजार लकड़ी के बने शिल्पों के लिये प्रसिद्ध है।

शिमला बर्फ पर स्केटिंग करने के लिये पूरे भारत में सबसे प्रसिद्ध और बड़ी जगह है। यहाँ पर सर्दियों में पूरी तरह बर्फ जम जाती है, और पर्यटक दूर-दूर से आकर स्केटिंग का आनंद ले सकते हैं। यहाँ की नदियों में राफ्टिंग का आनंद लिया जा सकता है।

टॉय ट्रेन द्वारा यहाँ की सुरम्य पहाड़ियों और घाटियों के प्राकृतिक नजारे का तुत्फ उठाया जा सकता है। पूरे साल यहाँ मौसम खुशगवार रहता है।

इस सब गुणों को देखते हुये ये कहने में जरा भी अतिश्योक्ति नही होगी कि शिमला ‘पहाड़ों की रानी’ है।

Similar questions