shinchan real story in hindi
Answers
Answer:
Shinchan is inspired by the real life kid “Shinnosuke Nohara” who faced death in a car accident. ... It is also the fact that, the cartoon series would never air the last episode of the series that would move with theoriginal story where he dies saving his younger sister from a car accident on the town's road.
Explanation:
शिनचैन की शुरुआत 1990 में एक Manga Comics के रूप में हुई थी। जिसका श्रेय योशितो उसुई ( Yoshito Usui ) को जाता है। योशितो उसुई ही वो इंसान थे जिन्होंने शिनचैन को अपनी कल्पना से बाहर निकाल कर पूरी दुनिया में उसको प्रसिद्ध कर दिया। बढ़ती लोकप्रियता के बाद इसे 1992 टीवी पर भी इसका प्रसारण शुरू किया गया। इसके बाद तो शिनचैन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली। लेकिन 2009 में , योशितो उसुई की माउंटेन हाइकिंग करने के दौरान पहाड़ से गिरने पर मौत हो गई। जिसके बात शिनचैन को बंद करने का फैसला किया गया। लेकिन कुछ समय बाद में योशितो उसुई की टीम ने शिनचैन को फिर से शुरू करने की सोची। और शिनचैन ने फिर से एक नए नाम के साथ वापसी की। और अब इसका नाम Crayon Shinchan ( クレヨンしんちゃん) से बदल कर New Crayon Shinchan (新クレヨンしんちゃん) हो गया। उसके बाद से शिनचैन का सफर आज भी बिना रुके लगातार जारी है।