Hindi, asked by nilranjanvpb1i8j, 1 year ago

Shirshak ki sarthakta of Hindi story baat athani ki by sudarshan

Answers

Answered by Anonymous
18

बात अठन्नी की उद्देश्य हमारे समाज में कपटी लोगों के आचरण को जनता के सामने लाना है जिससे कि वह समझ सकें कि वह दोहरा जीवन जीते हैं.। साथ ही साथ लेखक इस विषय में जनता को संवेदनशील बना कर सही मार्ग को निर्धारित करना चाहता है । इंजीनियर और मजिस्ट्रेट जो दोनों ही रिश्वतखोर हैं अपने नौकरों के साथ असंवेदनशील बर्ताव करते हैं और बिचारे रसीला अठन्नी चुराने के गुनाह पर छह महीने कि सजा दे देते हैं । यह अत्यंत उपहासजनक है कि जो स्वयं पांच सौ और हजार रूपये तक की रिश्वत लेते हैं वो रसीला को अधन्नी के पीछे इतनी कठोर सजा सहने के लिए बाध्य कर देते हैं । तुलसीदास ने ठीक ही कहा है 'समर्थ को नहीं कोई दोष गोसाईं । समाज में व्याप्त भेदभाव, भ्रष्ट्राचार, अन्याय और असमानता पर यह कहानी एक करारी चोट है,।

Explanation:

Similar questions