shoharat ka manusya jeevan par kya prabhav padta hai
Answers
Answer:
यह बात सौ फीसद सही है कि मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, एमपी थ्री प्लेयर और टीवी हमारी जिंदगी को अहम हिस्सा बन चुका है। महानगरों और छोटे शहरों की बात तो जाने दें, गांव-कस्बों तक में इनका चलन आम हो गया है। इलेक्ट्रानिक के ये सामान लोगों को न सिर्फ उनके कामकाज को आसान बनाते हैं बल्कि मनोरंजन का जरिया भी हैं। इन इलेक्ट्रानिक सामानों की खरीदारी करते वक्त हम में से शायद ही कोई सोचता होगा कि जिन उपकरणों को वह खरीद रहा है टूटने या बेकार होने के बाद उनकी क्या उपयोगिता रह जाती होगी। भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी इलेक्ट्रॉनिक कचरा (ई-कचरा) से आम जीवन और पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है, यह भी हम नहीं जानते।
Answer:
हमारे चरित्र का हमारे जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है।यदि हमारा चरित्र अच्छा होता है तो हमें सब लोग बहुत पसंद करते हैं और यह हमारा हर मुसीबत में और हर परिस्थिति में साथ देते हैं।.......... अच्छा चरित्र होने से लोग हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता प्रदान करते हैं और हम सफल व्यक्ति बनते हैं
if you like my answer please mark me as brainiest