Shokakul Samas vigraha in Hindi
Answers
Answered by
63
शोकाकुल का समास विग्रह
समास विग्रह
सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह करने के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग – अलग किय जाते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।
शोकाकुल का समास विग्रह = शोक से आकुल
शोकाकुल में करणतत्पुरुष समास होता है |
करणतत्पुरुष समास में प्रथम पद के साथ करण कारक की विभक्ति (से/द्वारा) लगी होती है। तत्पुरुष समास में कारक चिन्हों का प्रयोग होता है ।
Answered by
12
शोक से आकुल (तत्पुरुष समास)
Explanation:
- तत्पुरुष समास उस समाज को कहते हैं जिसमें उत्तर प्रद प्रधान होता है और प्रारंभिक पद गोण होता है।
- इस समास में उत्तर पद की प्रधानता होती है।
- तत्पुरुष समास मैं समास विग्रह करते समय कारक चिन्हों का उपयोग किया जाता है और समाज करते समय इन कारक चिन्हों को हटा दिया जाता है।
और अधिक जानें
चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास
brainly.in/question/7396263
स्वरचित का समास विग्रह
https://brainly.in/question/4650335
Similar questions