short eassy on dadabhoy naoroji in hindi
Answers
https://www.1hindi.com/biography-of-dadabhai-naoroji-in-hindi/
Answer:
प्रस्तावना:
दादाभाई नौरोजी भारत के एक ऐसे सर्वमान्य नेता थे, जिनके आदर्शों और विचारों से प्रभावित होकर देशवासियों ने उन्हें राष्ट्र पितामह की संज्ञा दी । वे यह मानते थे कि- ”स्वराज्य तथा स्वशासन के बिना भारत कभी भी महानता को प्राप्त नहीं कर सकता ।” भारत की आजादी में उनके द्वारा दिया गया योगदान अद्वितीय है ।
2. जीवन परिचय:
दादाभाई का जन्म 8 सितम्बर 1825 को बम्बई में एक पारसी पुरोहित परिवार में हुआ था । बाल्यावस्था में ही उनके पिता का देहावसान हो गया था । उनकी माता ने उन्हें कठोर आर्थिक परिस्थितियों का सामना करते हुए पढ़ने हेतु शाला भेजा । मां ने उन्हें सत्यनिष्ठा व ईमानदारी के अच्छे संस्कार दिये थे ।
उन्होंने बहुत-सी पुस्तकों के साथ-साथ पारसी धर्मग्रन्थों का भी अध्ययन किया । उनकी विनम्रता व सादगी को देखकर सभी कहा करते थे कि- ”एक दिन यह जरूर एक महान् पुरुष बनेगा ।” उनके प्रिंसिपल महोदय ने उन्हें इंग्लैण्ड जाकर शिक्षा पूरी करने हेतु कुछ वित्तीय सहायता भी देनी चाही, किन्तु दुर्भाग्य कि वे नहीं जा पाये ।
thanx...
hope it helps you ...
plz mark it as brainliest....