Short Essay on 'Banyan' Tree in Hindi | 'Bargad' par Nibandh (80 Words)
Answers
Answered by
234
बरगद का पेड़
बरगद भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है |इसे कई बार भारतीय बरगद के रूप मे भी जाना जाता है |इसी वृट वृक्ष भी कहते है |
यह वृक्ष अपनी बड़ी बड़ी टहनियों की कारण जाना जात है |यह अपनी टहनियो से लटकती जड़ो के कारण अति शीग्र विशालकाय हो जाता है |बरगद की वृक्ष की पत्तियां बड़ी एवं हरे रंग की होती हैं |भारत मे बरगद की पेड़ को पवित्र माना जाता है |हिन्दू धर्म मे इस वृक्ष की विशेष मान्यता है एवं इसकी पूजा की जाती हैं |
यह वृक्ष छोटे छोटे गाँव मे अभी भी देखा जा सकता है|इस वृक्ष के एक एक कर्ण मे आयुर्वेद एवं चिकित्सक दवाइयो मे काम आता है |इसकी जड़ो के उपयोग से हमारे दाँतो की जड़े मजबूत रहती हैं ,एवं इसकी पत्तिया हमारी त्वचा को निरोगपूर्ण रखता है |बरगद की छाल से कागज़ बनाया जाता है |
बरगद का सबसे बड़ा पेड़ भारत के कोलकाता शहर मे पाया जा सकता है |इसके इन गुणो के कारण ही यह प्रसिद्ध है एवं भारत के राष्ट्रीय वृक्ष से जाना जाता है |
बरगद भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है |इसे कई बार भारतीय बरगद के रूप मे भी जाना जाता है |इसी वृट वृक्ष भी कहते है |
यह वृक्ष अपनी बड़ी बड़ी टहनियों की कारण जाना जात है |यह अपनी टहनियो से लटकती जड़ो के कारण अति शीग्र विशालकाय हो जाता है |बरगद की वृक्ष की पत्तियां बड़ी एवं हरे रंग की होती हैं |भारत मे बरगद की पेड़ को पवित्र माना जाता है |हिन्दू धर्म मे इस वृक्ष की विशेष मान्यता है एवं इसकी पूजा की जाती हैं |
यह वृक्ष छोटे छोटे गाँव मे अभी भी देखा जा सकता है|इस वृक्ष के एक एक कर्ण मे आयुर्वेद एवं चिकित्सक दवाइयो मे काम आता है |इसकी जड़ो के उपयोग से हमारे दाँतो की जड़े मजबूत रहती हैं ,एवं इसकी पत्तिया हमारी त्वचा को निरोगपूर्ण रखता है |बरगद की छाल से कागज़ बनाया जाता है |
बरगद का सबसे बड़ा पेड़ भारत के कोलकाता शहर मे पाया जा सकता है |इसके इन गुणो के कारण ही यह प्रसिद्ध है एवं भारत के राष्ट्रीय वृक्ष से जाना जाता है |
Answered by
4
बरगद का पेड़ |
Explanation:
बरगद को राष्ट्रीय वृक्ष कहा जाता हैl बरगद के पेड़ को सन 1950 में भारत का राष्ट्रीय वृक्ष घोषित कियाl हिंदू धर्म में लोग ऐसा मानते हैं कि इस वृक्ष में के देवी देवताओं का वास होता हैl इसलिए ज्यादातर लोग बरगद के वृक्ष की पूजा करते हैं और उसे भगवान की तरह पूजते हैंl इस वृक्ष की लंबाई 10 से 25 मीटर लंबी होती हैl बरगद के पेड़ की जड़ें उसकी शाखाओं से होकर नीचे की ओर लटकती हैl जिससे कि बरगद का पेड़ बहुत फैला और विशाल नजर आता हैl पुराने समय में साधु-संत बरगद के नीचे बैठकर कई-कई दिनों तक तपस्या भी करते हैं l
ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो
https://brainly.in/question/13547296
Similar questions
India Languages,
8 months ago
Physics,
8 months ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago
Physics,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago