Hindi, asked by akil20061, 1 year ago

Short Essay on books in Hindi.

Answers

Answered by sakshikumarisingh27
5
किताबें हमारे सच्चे दोस्त हैं .. हम किताब के द्वारा दुनिया के किसी भी हिस्से के ज्ञान का पता लगा सकते हैं ... किताबें हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं .. हम आस-पास की दुकानों में किसी भी प्रकार की किताबें प्राप्त कर सकते हैं। हर स्कूल पुस्तकालय में हमारे ज्ञान के उद्देश्य के लिए प्रदान किया जाता है ..हर उम्र के लिए पुस्तक विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित है .. शिक्षा के लिए कोई आयु पट्टी नहीं है .... पवित्र, हास्य, मज़ा, कहानियां, नैतिक मूल्य पुस्तकें हैं .. वे ज्ञान का ढेर हैं

akil20061: Thanks.
Answered by aditya2253812
3


   
      
पुस्तकें : हमारी मित्र – पुस्तकें हमारी मित्र हैं | वे अपना अमृत-कोष सदा हम पर न्योछावर करने को तैयार रहती हैं | अच्छी पुस्तकें हमें रास्ता दिखाने के साथ-साथ हमारा मनोरंजन भी करती हैं | बदले में वे हमसे कुछ नहीं लेतीं, न ही परेशान या बोर करती हैं | इससे अच्छा और कौन-सा साथी हो सकता है कि जो केवल कुछ देने का हकदार हो, लेने का नहीं |
 

akil20061: Thanks.
aditya2253812: welcome
Similar questions