short essay on ek din ka pradhanmantri
Answers
यदि मैं देश का प्रधानमंत्री होता।
Explanation:
किसी भी देश में प्रधानमंत्री का पद एक बहुत महत्वपूर्ण पद होता है। यदि मैं 1 दिन का प्रधानमंत्री बनता तो मैं भारत के भविष्य को संवारने के हर संभव प्रयास करता।
यदि मैं अपने देश का प्रधानमंत्री होता तो यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात होती और देश की सेवा का एक दोबारा ना मिलने वाला असर होता। आज हमारे देश में लोगों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे गरीबी, भुखमरी, शिक्षा, बेरोजगारी आदि।
यदि मैं 1 दिन का प्रधानमंत्री बनता तो मैं देश में सबसे पहले लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करता उसी के साथ साथ विद्यालय और जन सुविधाएं बनाने का प्रयास करता। यदि मैं 1 दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री होता तो मैं आतंकवाद जैसी बड़ी समस्या को खत्म करने के लिए कुछ अच्छी रणनीति बनाता है और देश को आतंकवाद मुक्त बनाता।
हाल ही के समय में भ्रष्टाचार की समस्या देश में एक बहुत गंभीर समस्या का रूप ले रही है तो यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो मैं देश में पनप रही समस्या का अंत कर देश को विकास के मार्ग पर ले जाता।
और अधिक जानें:
यदि मैं प्रधानाचार्य होता
https://brainly.in/question/9708300
यदि मैं जादूगर होता
https://brainly.in/question/6484130