Hindi, asked by lilyhaokip3145, 4 months ago

Short essay on marathi lokgeet in hindi

Answers

Answered by kvidit96
0

Answer:

मनुष्य की वास्तविक संस्कृति उसकी प्रथाओं-लोक नृत्यों, परम्पराओं, परम्परागत विश्वासों और लोक गीतों में अन्तर्निहित होती है । विश्व का कोई भी देश इसका अपवाद नहीं है ।

किसी भी वर्ग विशेष के सांस्कृतिक इतिहास का ज्ञान उसकी प्रथाओं, लोक विधाओं और गीतों को संकलित कर सहज ही लगाया जा सकता है । अपरिवर्तनीय रूप से जन-समुदायों के पास यह अमूर्त संस्कृति महान् संपदा है, जिसकी झलक उनके त्यौहारों और उत्सवों पर पाई जा सकती है ।

भारत विशाल देश होने के नाते विभिन्न बहुमूल्य लोक गीतों से भरा पड़ा है, ये गीत इस विशाल क्षेत्र पर बसे विभिन्न संप्रदायों की संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं । भारतीय लोक गीत पौराणिक और परम्परागत कथाओं से गुंथे हुए हैं जिस कारण इनकी मान्यता सर्वव्यापक है । पीढ़ी-दर-पीढ़ी ये लोक गीत विरासत में मिलते हैं ।

ये लोक गीत खुशी, दु:खों, ऐतिहासिक घटनाओं व पौराणिक कथाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं । हिमाचल प्रदेश के लोक गीत पंजाब और हरियाणा के लोक गीतों से सर्वथा भिन्न हैं । हीर-रांझा, शीरी-फरहाद, लैला-मजनूं की प्रेम कहानियाँ व परम्पराएँ अभी भी दूरवर्ती पंजाब के लोगों के होठों पर पाई जा सकती है । इन गीतों की संगत नृत्य व संगीतों से होती है ।

Similar questions