Short Essay on 'Parrot' in Hindi | 'Tota' par Nibandh (100 Words)
Answers
Answered by
74
' तोता ' एक बहुत ही खूबसूरत पक्षी है. इसके पंख हरा रंग हैं और इसका लाल चोंच है. तोता का चोंच घुमावदार है. तोते की गर्दन में काले दौर के छल्ले दिक्ते हैं. कुल मिलाकर यह एक सुंदर पक्षी है. यह अनाज, फल, पत्ते के बीज, नाशपाती , नट , आम और उबला हुआ चावल आदि खाता है. यह मानव आवाज की नकल कर सकते हैं. यह लगभग सभी गर्म देशों में पाया जाता है. यह आम तौर पर पेड़ों की बिल में रहती है. कुछ लोग इसे पिंजरे में रखते है और पालतू जानवर बनाने की कोशिश करते है.
Similar questions