Hindi, asked by janavipatil80, 1 year ago

short essay on Raigad fort

Answers

Answered by GENIUS1223
2

भारत में मौजूद कई किलों के बारे में आपने या तो सुना होगा या फिर उन्हें देखा होगा. फिर चाहे वह दिल्ली का लाल किला हो, या फिर राजस्थान का भानगढ़.महाराष्ट्र में मौजूद रायगढ़ के किले को ही ले लीजिए. वह भले ही सदियों पहले अस्तित्व में आया हो, लेकिन सच तो यह है कि आज भी वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.रायगढ़ किले को ‘हिल फोर्ट’ के नाम से भी जाना जाता है. यह रायगढ़ की पहाड़ी पर मौजूद है. इसका निर्माण कब हुआ, यह बता पाना थोड़ा सा मुश्किल है. फिर भी ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि यह 10वीं सदी के आसपास ‘चंद्रराव मोरे’ द्वारा 1030 में बनवाया गया था. बाद में 1656 के आसपास मराठा साम्राज्य के राजा ‘शिवाजी महाराज’ ने इस किले पर अपना कब्जा जमाया. कुछ वक्त बाद उन्हें इसमें कुछ सुधार की गुंजाईश लगी, तो उन्होंने इसका पुनर्निर्माण करवाया और इसका नाम बदलकर रायगढ़ रखा दिया. वह यही नहीं रुके आगे 1674 में उन्होंने इसे अपने राज्य की राजधानी तक बना दिया. आगे दुर्भाग्यवश 1689 के आसपास मराठों ने इस किले को खो दिया. असल में इस दौरान मुगलों ने इस पर अपना कब्जा जमा लिया था. मुगलों के हाथ में आ जाने के बाद एक बार फिर से इस किले को नाम में बदलाव किया गया. मुगलों ने इसे ‘इस्लामगढ’ कहकर बुलाया!  मुगलों के बाद करीब 1765 में इस किले पर ब्रिटिश शासकों की नजर पड़ी. वह इस की सुंदरता से इतना अभिभूत हो गए कि उन्होंने इसको अपना बनाने के इरादे से इस पर मुगलों पर हमला कर दिया. इस तरह 1818 में इस किले पर ब्रिटिश आधिपत्य हो गया. हालांकि, उनके द्वारा किए गए हमले में इस किले का काफी नुकसान हुआ. तब इसका ज्यादातर भाग नष्ट हो गया था.

Similar questions