Short Essay on 'Red Fort' in Hindi | 'Lal Qila' par Nibandh (100 Words)
Answers
Answered by
29
भारत का 'लाल क़िला '
'लाल क़िला' भारत मे दिल्ली मे स्थित है |ये भारत के प्रमुख क़िलो मे से एक है |इसे 'रेड फोर्ट 'भी कहा जाता है |लाल क़िले का निर्माण मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने 1638 ई ॰ मे आरंभ करवाया था और सन 1648 मे निर्माण खत्म हुआ था|लाल क़िले की रूप रेखा सलिमगढ़ क़िले से ली गयी थी |यह मुग़ल काल की एक अढ्भुत रचना हैं |दिल्ली के लाल क़िले के निर्माण के पश्चात औरंगजेब और अन्य मुग़ल सम्राटों ने इसमे बहुत सुधार और निर्माण किए |
अंग्रेज़ो के शासन काल मे दिल्ली का लालकिला सेना की छावनी के लिए उपयोग होता था |दिल्ली का लालकिला यमुना नदी के किनारे स्थित है |इसकी दीवारों के चारो और खाई है |इसकी दीवार का उत्तर पूर्वी कोना पुराने क़िले सलिमगढ़ क़िले की नजदीक से होकर जाती है , जिसे इस्लाम शाह सूरी ने 1546 ई ॰ बनवाया था |
दिल्ली के लालकिले की दीवार 1.5 मील लंबी और 60 फीट ऊंची है |लाल क़िला मानव कला का एक उत्कृष्ट नमूना है |यह पारसी, यूरोपीय और भारतीय कला का मिश्रण है |इसके दो मुख्य द्वार है दिल्ली गेट एवं लाहोरी गेट |लाहोरी गेट लालकिले का मुख्य प्रवेश द्वार हैं |इसकी दक्षिणी छोर पे दिल्ली गेट है |लाल क़िले के अंदर अनेक मुख्य देखने हेतु इमारते है जो अपनी कला शेलियों के लिए मानी जाती है जिसमे नखर शाह ,दी वाने आम ,रंगमहल आदि है |इसमे एक मोतीमाज़्जिद भी है जो 1659 के बाद औरंगजब द्वारा बनवाई गयी थी |लालकिले मई एक बाग भी है जिसे मुग़ल वंश के अंतिम बादशाह शाह जफर ने बनवाया था |इस बाग मे बीचों बीच तलाब है और चारो तरफ फुल की फुलवारिया है जिनमे अनेक प्रकार के फूल है |
इन सभी आकर्षक स्मृति चिन्हो को देखने हज़ारो लोग लालकिला देखने आते है |दिल्ली के लालकिले पर हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है जहाँ भारत के प्रधानमंत्री द्वारा लोगो को संबोधित किया जाता है | इस तरह लालकिला भारत देश की एक शान है |
'लाल क़िला' भारत मे दिल्ली मे स्थित है |ये भारत के प्रमुख क़िलो मे से एक है |इसे 'रेड फोर्ट 'भी कहा जाता है |लाल क़िले का निर्माण मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने 1638 ई ॰ मे आरंभ करवाया था और सन 1648 मे निर्माण खत्म हुआ था|लाल क़िले की रूप रेखा सलिमगढ़ क़िले से ली गयी थी |यह मुग़ल काल की एक अढ्भुत रचना हैं |दिल्ली के लाल क़िले के निर्माण के पश्चात औरंगजेब और अन्य मुग़ल सम्राटों ने इसमे बहुत सुधार और निर्माण किए |
अंग्रेज़ो के शासन काल मे दिल्ली का लालकिला सेना की छावनी के लिए उपयोग होता था |दिल्ली का लालकिला यमुना नदी के किनारे स्थित है |इसकी दीवारों के चारो और खाई है |इसकी दीवार का उत्तर पूर्वी कोना पुराने क़िले सलिमगढ़ क़िले की नजदीक से होकर जाती है , जिसे इस्लाम शाह सूरी ने 1546 ई ॰ बनवाया था |
दिल्ली के लालकिले की दीवार 1.5 मील लंबी और 60 फीट ऊंची है |लाल क़िला मानव कला का एक उत्कृष्ट नमूना है |यह पारसी, यूरोपीय और भारतीय कला का मिश्रण है |इसके दो मुख्य द्वार है दिल्ली गेट एवं लाहोरी गेट |लाहोरी गेट लालकिले का मुख्य प्रवेश द्वार हैं |इसकी दक्षिणी छोर पे दिल्ली गेट है |लाल क़िले के अंदर अनेक मुख्य देखने हेतु इमारते है जो अपनी कला शेलियों के लिए मानी जाती है जिसमे नखर शाह ,दी वाने आम ,रंगमहल आदि है |इसमे एक मोतीमाज़्जिद भी है जो 1659 के बाद औरंगजब द्वारा बनवाई गयी थी |लालकिले मई एक बाग भी है जिसे मुग़ल वंश के अंतिम बादशाह शाह जफर ने बनवाया था |इस बाग मे बीचों बीच तलाब है और चारो तरफ फुल की फुलवारिया है जिनमे अनेक प्रकार के फूल है |
इन सभी आकर्षक स्मृति चिन्हो को देखने हज़ारो लोग लालकिला देखने आते है |दिल्ली के लालकिले पर हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है जहाँ भारत के प्रधानमंत्री द्वारा लोगो को संबोधित किया जाता है | इस तरह लालकिला भारत देश की एक शान है |
Similar questions
Science,
8 months ago
Accountancy,
8 months ago
Math,
1 year ago
English,
1 year ago
English,
1 year ago