Hindi, asked by Pragadeesh1999, 1 year ago

Short essay on the topic dahej ki samasya in hindi

Answers

Answered by Aaravtiwari
34
_____;;______दहेज की समस्या _________

यह कोई पुराना विषय नहीं है बल्कि यह बहुत पुराना और गंभीर समस्या है हमारे समाज की दहेज की समस्या एक बहुत अति प्राचीन एवं कठिन समस्या है इस समस्या के चलते ही हमारे देश के अनेक बहने अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं और उनकी जिंदगी नरक हो जाती है साथ ही उनके परिवार वालों एवं उनके ससुराल एवं मायके वालों को समाज के ताने सुनने पड़ते हैं दहेज की समस्या हम चाहे तो नष्ट कर सकते हैं इसके लिए हमें स्वयं पहल करनी होगी यदि कोई बाप अपनी बेटी की शादी करना चाहता है तो उसके दिमाग और दिल में कहीं ना कहीं दहेज की बात भरे शादी करने वाला घर कहेगा कि हम बिना दहेज की शादी कर रहे हैं पर वह सिर्फ तोहफे के रुप में इतना दे देता है जैसे फ्री TV वाशिंग मशीन सेट इतना सामान दे देता है कि वह देश का रुप ले लेती है और जब वह अपने बेटे की शादी करता है तो दहेज लेने के लिए तैयार रहता है दहेज की समस्या से निपटने के लिए हमें अपनी बहन की शादी में लेना होगा देना होगा और ना ही अपने बेटे की शादी में अपना दहेज लेना होगा इसी प्रकार हमेशा हमेशा करने पर हम इस समस्या से निजात पाएंगे अन्यथा यह समस्या इसी प्रकार बनी रहेगी

Thanks ;)☺☺
Similar questions