short hindi moral story in 10 or15
line very short
Answers
Answered by
10
वह लकड़हारा दूसरे लकड़हारे के पास गया। और उससे पूछा – तुम इतने पेड़ कैसे काट लेते हो। उसने कहा – पेड़ काटते काटते कुल्हाड़ी की धार खत्म हो जाती है। इसलिए मैं एक पेड़ काटने के बाद कुछ समय के लिए काम रोक देता हूँ। और अपनी कुल्हाड़ी की धार तेज करता हूँ।
अब तुम अपने आप से पूछो – तुमने अपनी कुल्हाड़ी की धार तेज कब की थी। वह लकड़हारा अब सारी बात समझ चुका था। उसने भी ऐसा ही किया। कुछ ही दिनों बाद वह भी अधिक पेड़ काटने लगा। अधिक पेड़ काटने के कारण एक साल के अंदर ही उसकी भी तरक्की हो गयी।
अब तुम अपने आप से पूछो – तुमने अपनी कुल्हाड़ी की धार तेज कब की थी। वह लकड़हारा अब सारी बात समझ चुका था। उसने भी ऐसा ही किया। कुछ ही दिनों बाद वह भी अधिक पेड़ काटने लगा। अधिक पेड़ काटने के कारण एक साल के अंदर ही उसकी भी तरक्की हो गयी।
lovely1242:
moral
Similar questions