Hindi, asked by shejithakc123, 5 hours ago

Short Hindi speech for students

Answers

Answered by Uditpatagar1221
1

Answer:

Motivational Speech in Hindi for students

Top Motivational Speech in Hindi for

Motivational Speech in Hindi for Students: Hello friends, how are you? Today I am sharing top Hindi Motivational Speech for Students. These Hindi Motivational Speeches are very valuable. 

दोस्तों आज के इस article मे मै आपके साथ share करने वाला हूँ top motivational speech for students in Hindi. यह सभी प्रेरणादायक speech students के लिए हैं। जो उन्हे पढाई मे प्रेरित करेगी। 

दोस्तों जब आप संघर्ष कर रहे होते हैं तो संघर्ष के रास्ते मे बहुत सारे उतार चढ़ाव आते रहते हैं। और इसी क्रम मे जब आपका होसला टूटने लगता है तो जरूरत होती है कोई ऐसे की जो आपको फिर से bounce back करने के लिए प्रेरित कर सके। 

इसलिए आज के इस article "best motivational speech for student in hindi" मे हम लेकर आएं हैं 4 ऐसे hindi motivational speech for students जो आपको bounce back करने मे मदद करेगी और  आपके लक्ष्य को पाने के लिए संघर्ष के रास्ते को आसान और सरल बनायेगी।

ये Motivational speech आप के अन्दर एक ताकत उत्पन्न करेगी जो आपके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा आपको प्रेरित करती रहेगी।

तो दोस्तों तैयार हो जाईये इन best motivational speech in hindi for students को पढ़ने के लिए। 

लेकिन पढ़ने से पहले नीचे एक video है। अगर आप चाहे तो इस motivational speech for students in hindi को video के रूप मे देख सकते हैं। ये hindi motivational speech बहुत ही प्रेरणादायक है।

दोस्तों आईये अब इन best motivational speech in Hindi for Students को पढ़ते हैं।

लोग अक्सर अपनी झूठी तारीफ सुनकर बर्बाद हो जाना पसंद करते हैं क्योंकि अपनी असलियत सुनने का जिगर हर किसी के पास नहीं होता है। 

जिंदगी मे अगर आगे बढ़ना है तो कभी निर्भर मत रहना गैरों पर! 

क्योंकि मंजिल उन्हीं को मिलती है जो खड़े होते हैं अपने पैरों पर!!

कभी उनकी बातों पर ध्यान मत देना जो पीठ पीछे बातें करते हैं। क्योंकि इसका मतलब यह है की आप अभी भी उस से दो कदम आगे हैं। 

किसी ने क्या खूब कहा है, खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो, क्योंकि सहारे कितने भी अच्छे हो एक ना एक दिन वह साथ छोड़ ही देते हैं। 

चाहे परिस्थिति कैसी भी हो हमेशा इतने खुश रहो कि गम भी सोचे, यह मैं कहां आ गया। 

दोस्तों यह बात हमेशा याद रखना, 

ये मंजिले बड़ी जिद्दी होती हैं! 

हासिल कहां नसीब से होती हैं!! 

मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं 

जहां कश्तीयाँ जिद पर होती है !!! 

यूं असर डाला है मतलब प्रस्तुति ने दुनिया पर 

की हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं जरूर कोई काम होगा। 

जरूरी नहीं है की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए! 

लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है!! 

झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है 

वह अपना ही क्या जो पल पल सताता है 

यकीन ना करना हर किसी पर क्योंकि 

करीब कितना है कोई यह तो वक्त बताता है 

Please mark my answer as brainliest answer

Similar questions