Hindi, asked by kirthik143, 1 year ago

short information about mango tree in Hindi

Answers

Answered by Shubhamyadava
1
आम के पेड़ पर सबसे पहले हरे रंग के फ़ल लगते हैं समय के साथ -साथ यह पक कर पीला जा हल्का लाल हो जाता है। आम के फ़ल में एक बड़ी सी गुथली होती है अगर आम खाने के बाद बची गुठली को सही जगह दवा दिया जाए तो वहां पर आम का पेड़ उग आता है। आम के पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल कई प्रकार की घरेलू चीज़ें बनाने में किया जाता है। आम के पेड़ पर फ़ल साल में सिर्फ़ एक बार ही आता है। आम के पेड़ पर फ़ल लगने से पहले उस पर फूल लगते हैं धीरे -धीरे इससे फ़ल बनना शुरू हो जाता है।

इसके इलावा आम के पेड़ की धार्मिक महत्ता भी बहुत ज्यादा धार्मिक दृष्टि से इसे पवित्र माना जाता है इस पेड़ की लकड़ी और पत्तियां कई धार्मिक स्थानों पर इस्तेमाल की जाती है। हवन में आम की लकड़ी को जलाया जाता
I hope it helps you dear plz mark it as a brainliest answer  

Answered by Nikitatiwari
1
hey
आम के पेड़ से हमें जो लकड़ी मिलती है उसका उपयोग हवन में किया जाता है । पेड़ की लकड़ी का बंदनवार बनाया जाता है व उसे बहुत ही शुद्ध माना जाता है और उसका उपयोग भी पूजा एवं पाठ में किया जाता है । आम का पेड़ बहुत ही जल्दी तैयार हो जाता है व आम के पेड़ के घने होने के कारण हमें उससे गर्मी ने छावँ मिलती है वह हमें ऑक्सीजन देता है जो जिंदा रहने के लिए अतिआवश्यक है
Similar questions