Hindi, asked by sandeephalarnkar, 3 months ago

short information on torna fort in Hindi​

Answers

Answered by KimBunny
2

Explanation:

महाराष्‍ट्र एक ऐसा राज्‍य है जहां के किले इस राज्‍य की ऐतिहासिक कहानियों को तो बयां करते ही हैं साथ ही ट्रैकर्स के लिए भी परफेक्ट माने जाते हैं। इतिहास प्रेमी और ट्रैकर महाराष्‍ट्र के पहाड़ी किलों में खूब आते हैं और आप भी यहां के ऐतिहासिक शानदार किले देखकर अचंभित रह जाएंगें। महाराष्‍ट्र राज्‍य में मराठों का शासन रहा है और राज्य के अधिकतर किले इन्हीं से संबंधित हैं।मौसम और खूबसूरत वातावरण की वजह से सालभर तोरणा किले में ऑफबीट ट्रैवलर्स का जमावड़ा लगा रहता है। हालांकि, ट्रैकर्स यहां मानसून के बाद आना पसंद करते हैं, क्‍योंकि इस समय हरियाली ये घिरे इस किले के आसपास का मौसम ठंडा और सुहावना हो जाता है।

Answered by karishma6249
0

4603 फीट की ऊंचाई पर स्थित तोरणा किला पुणे जिले का सबसे ऊंचा किला माना जाता ह। ... ऐतिहासिक रिकॉर्ड के अनुसार तोरना किले को 13वीं शताब्‍दी में भगवान शिव के उपासक ने बनवाया था। हालांकि, जब 17वीं शताब्दी के दौरान मराठा शासक शिवाजी ने इसे जीत लिया, तो यह मराठा साम्राज्य का केंद्र बन गया।

hope it's helpful good evening

Similar questions