Hindi, asked by shreya21287, 11 months ago

short kavita on bhrashtachaari samaj in hindi​

Answers

Answered by bvk20499
1

Answer:

भ्रष्टाचार पर कविता -

इस देश की है बीमारी, ये भूखे भ्रष्टाचारी.

जिस थाली में खाना खाते, ये छेद उसी में करते है

लात गरीब के पेट पे मार, घर अपना ये भरते है.

इस देश की है बीमारी, ये धनवान भिखारी.

ले हाथ कटोरा घर घर जाते, मौसम जो चुनावों का आता

अल्लाह के नाम पे दे-दे वोट, गाना इनको बस एक ही आता.

इस देश की है बीमारी, ये मूल्यों के व्यापारी.

नीलाम देश को कर दे ये, जो इनका बस चल जाये

भारत माँ को कर शर्मिंदा, ये उसकी कोख लजाये.

इस देश की है बीमारी, ये दानव अत्याचारी.

खून चूसकर जनता का, ये अपना राज चलाये

जो खाली रह गया इनका पेट, नरभक्षी भी बन जाये.

इस देश की है बीमारी, देखो इनकी गद्दारी.

गाय का चारा खाते ये, कोयले की कालिख लगाते ये

धरती माँ का सौदा कर, उसको भी नोच खाते ये.

इस देश की है बीमारी, ये भूखे भ्रष्टाचारी.

Similar questions