Short niband on बढ़ते फ़ैशन का दुषपप्रभाव
Answers
फैशन यानी किसी भी व्यक्ति द्वारा आधुनिक ढंग से अपने आप में नए तरह के कपड़े,नए तरह की संस्कृति अपनाना ही होता है आज के युग में फैशन बहुत ही तेजी से बदल रहा है हर एक युवा युवती इस फैशन के साथ अपने आप को बदल रहे हैं.फैशन का भूत आज के हर वर्ग के लोगों में देखने को मिलता है पहले के जमाने में बच्चे,नौजवान,बूढ़ों,महिलाओं,लड़कियों आदि का फैशन अलग था लेकिन आज के आधुनिक युग में इन सभी का फैशन दिनादिन बदल रहा है एक तरह से हर एक वर्ग के लोगों में फैशन का भूत सवार हो गया है.
आज के इस फैशन के जमाने में नौजवान यह नहीं देखते कि वह किस तरह के कपड़े पहनते हैं.बॉलीवुड की एक्टर एक्ट्रेस फैशन के रूप में जैसे नए कपड़े पहनते हैं वैसे ही आजकल की युवा पीढ़ी पहनने लगती है.फैशन के नाम पर कटे फटे कपड़े पहनना और कम कपड़े पहनना आजकल का फैशन बन चुका है जिसे लोग बेहद पसंद करने लगे हैं और अपनी संस्कृति को भूल कर लोग सिर्फ दिखावे के लिए इस फैशन के भूत को अपनाते जा रहे हैं जब बड़े बुजुर्ग अपने बच्चों को इस नए फैशन में देखते हैं तो उन्हें भी अजीब सा महसूस होता है लेकिन नौजवानो का फैशन हमेशा बदलता रहता है.