Hindi, asked by karamvirsingh7p7bwae, 1 year ago

short note in hindi on barber shop

Answers

Answered by aarvikhan2
1
प्रस्तावना:

भारतीय नाई समाज के निचले वर्ग का होता हे । उसका काम उच्च वर्ग के लोगों की सेवा करना होता है । वह समाज का बड़ा उपयोगी सदरच होता है । हम उसकी सेवाओं की अवहेलना नहीं कर सकते ।

उसका रूप-रंग:

पुराने समय में भारत का नाई भोला-भाला और साधारण-सा लगता था । वह अपने हाथ में लोहे की एक संदूकची रखता है, जिसमें उसके काम आने वाले सभी औजार होते हैं । उसके कपडों पर अक्सर तेल और मैल के धब्बे दिखाई देते हैं ।

वह आमतौर पर गंदा-सा कुरता और धोती या पाजामा पहनता है और सिर पर टोपी लगाता है अथवा पगड़ी बांधता है । सामान्यतया वह फटी-सी चप्पल पहने अथवा नंगे पैर रहता है ।

नए और पुराने नाई:

नाइयों के बीच कभी-कभी नए और पुराने का भेद भी किया जाता है । आज का नया नाई पहले के या पुराने नाई की तुलना मे अधिक समृद्ध है । वह साफ-सुथरी जिन्दगी बिताता है । उसके कपड़े चुस्त और साफ होते हैं तथा बाल ठीक से कटे व ढंग से कढ़े होते हैं ।

अक्सर उस्ने अंग्रेजी के कुछ शब्दों का ज्ञान होता है, जिनका वह ठीक से उच्चारण नहीं कर पाता । वह गली-गली संदूकची लेकर घूमने के बजाए अपनी दुकान चलाता है ? जहाँ आवश्यकता पड़ने पर ग्राहक स्वयं चला आता है । पुराने किस्म का नाई गाँव या छोटे-छोटे शहरों की बस्तियों में संदूकची लटकाये इधर-उधर घूमता देखा जा सकता है ।

plzzzzzzz mark me as brainlist
Similar questions