Social Sciences, asked by shubhadagaikwad49, 1 month ago

short note murg nakshatra​

Answers

Answered by gauravshende49434
0

Answerमृगशिरा नक्षत्र : मृगशिरा नक्षत्र का अधिपति ग्रह मंगल को माना जाता है। मृगशिरा नक्षत्र के पहले दो चरण वृषभ राशि में स्थित होते हैं और शेष 2 चरण मिथुन राशि में स्थित होते हैं, जिसके कारण इस नक्षत्र पर वृषभ राशि तथा इसके स्वामी ग्रह शुक्र एवं मिथुन राशि तथा इसके स्वामी ग्रह बुध का प्रभाव भी रहता है। इस तरह इस नक्षत्र में जन्मे जातक पर मंगल, बुध और शुक्र का प्रभाव जीवनभर बना रहता है।*प्रतीक : मृग*रंग : सिल्वर ग्रे*अक्षर : व, क*वृक्ष : खैर*नक्षत्र स्वामी : मंगल*राशि स्वामी : शुक्र और बुध*देवता : सोम*शारीरिक गठन : इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति सुंदर होते हैं और उनके हाथ-पैर लंबे होते हैं।*भौतिक सुख : स्त्री, भवन, वाहन और सभी प्रकार का सुख मिलने की शर्त मंगल का अच्‍छा होना।

Similar questions