Hindi, asked by monishaprakash2007, 5 months ago

short note on dengue and Malaria in hindi​

Answers

Answered by Neency
24

heya !!!!

बुखार को अक्सर लोग वायरल फीवर समझ लेते हैं और कभी-कभी डेंगू या मलेरिया के मरीज की कंडिशन बिगड़ जाती है। यहां कुछ लक्षण हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं। बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा ठहरे हुए पानी में मच्छर पैदा होने का रहता है। डेंगू और चिकनगुनिया का मच्छर साफ पानी में और मलेरिया का गंदे पानी में पैदा होता है

Hope's it help u

Answered by akankshakamble6
3

Answer:

बारिश के दौरान तापमान में बार-बार बदलाव की वजह से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सावधानी रखना जरूरी है। बुखार को अक्सर लोग वायरल फीवर समझ लेते हैं और कभी-कभी डेंगू या मलेरिया के मरीज की कंडिशन बिगड़ जाती है। यहां कुछ लक्षण हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं।

डेंगू

- तेज बुखार और प्लेटलेट्स का कम होना (नॉर्मल रेंज 1.5 से 4 लाख तक)

-सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द

-बहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना और जी मिचलाना

-शरीर खासकर चेहरे, गर्दन और छाती पर, लाल-गुलाबी रंग के रैशेज

- डेंगू हॅमरेजिक बुखार (DHF) में नाक, मसूढ़ों या पॉटी में खून आना

- डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS) में ब्लडप्रेशर एकदम लो (ऊपर वाला 100 से नीचे खतरनाक) हो जाना और फिर मरीज का होश खोने लगना

मलेरिया

- कंपकंपी और ठंड के साथ तेज बुखार चढ़ना

- 104-105 डिग्री तक तेज बुखार (आमतौर पर एक दिन छोड़कर आता है)

- उलटी, कमजोरी, चक्कर आना और जी मिचलाना

- जोड़ों में दर्द नहीं, लेकिन सिर दर्द और शरीर दर्द

hope will help

Similar questions