Hindi, asked by aaryadew2005, 22 hours ago

short note on harmful effects of carbon dioxide in hindi​

Answers

Answered by mukherjeesoma148
1

Answer:

दुनिया में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) के खतरे को नजरअंदाज करने के नतीजे हम देखने लगे हैं. जलवायु परिवर्तन (Climate Change) का विकराल रूप हमें दुनिया के कई इलाकों में दिखाई दे रहा है. ध्रुवों पर ग्लेशियर का पिघलना हो, याकि ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील के जंगलों में लगी भीषण आग, हमारे बढ़ते कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emission) के खतरे अब हमें बार बार चेताने लगे हैं. इसी बीच एक शोध से पता चला है कि कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) का बढ़ता स्तर जलवायु ही नहीं हमारे सोचने की क्षमता को भी बहुत नकुसान पहुंचा सकता है.

संबंधित खबरें

Answered by 700madhubala
0

Answer:

कार्बन डाइआक्साइड (अंग्रेजी:carbon dioxide; रासायनिक सूत्र CO2), एक रंगहीन तथा गन्धहीन गैस है जो पृथ्वी पर जीवन के लिये अत्यावश्यक है। धरती पर यह प्राकृतिक रूप से पायी जाती है। धरती के वायुमण्डल में यह गैस आयतन के हिसाब से लगभग 0.03 प्रतिशत होती है।

कार्बन डाईऑक्साइड

कार्बन डाइआक्साइड का निर्माण आक्सीजन के दो परमाणु तथा कार्बन के एक परमाणु से मिलकर हुआ है। सामान्य तापमान तथा दबाव पर यह गैसीय अवस्था में रहती है। वायुमंडल में यह गैस 0.03% से 0.04% तक पाई जाती है, परन्तु मौसम में परिवर्तन के साथ वायु में इसकी सान्द्रता भी थोड़ी परिवर्तित होती रहती है। यह एक ग्रीनहाउस गैस है, क्योंकि सूर्य से आने वाली किरणों को तो यह पृथ्वी के धरातल पर पहुंचने देती है परन्तु पृथ्वी की गर्मी जब वापस अंतरिक्ष में जाना चाहती है तो यह उसे रोकती है।

पृथ्वी के सभी सजीव अपनी श्वसन 

Similar questions