Hindi, asked by Varshavani, 3 months ago

short note on "man ki baat" in hindi​

Answers

Answered by shubhshubhi2020
1

Answer:

मन की बात एक भारतीय रेडियों कार्यक्रम है जिसको भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा होस्ट किया जाता है. इस कार्यक्रम को आप रेडियो के नेशन चैनल पर, डी डी नेशनल पर और साथ ही डी डी न्यूज़ पर भी सुन सकते है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में अपने पद को सम्भालने के बाद आम जनता तक रेडियों के माध्यम से अपनी पहुँच बनाने और लोगों को इसके माध्यम से अपनी मन की बात बताने के लिए रेडियों जैसे सरल माध्यम का इस्तेमाल किया. उनके इस कार्यक्रम का नाम ‘मन की बात’ रखा गया है. मन की बात के लिए 15 जगहों का पता दिया गया है, उन पतों पर 61000 विचारों को लोगों द्वारा भेजा गया जिनमें से चुन कर किसी एक विचार को रखा जाता है. इसके लिए 1.43 लाख स्रोताओ के ऑडियो प्रत्येक महीने आते है जिनमे से कुछ चुनिंदे कॉल को ब्रॉडकास्ट किया जाता है.

Similar questions