Math, asked by coolanubhav2654, 10 months ago

Short Note On Rani Laxmi Bai In Hindi

Answers

Answered by manishthakur100
4

Answer:

रानीलक्ष्मी बाई

रानीलक्ष्मी बाई को झांसी की रानी के नाम से भी जाना जाता है, जो उत्तर प्रदेश में झांसी जिले की रानी थीं। उनका जन्म 19 नवंबर, 1828 को वाराणसी में हुआ था और उनके माता-पिता ने उनका नाम मणिकर्णिका रखा था।

उसका विवाह झाँसी के राजा, राजा गंगाधर राव से हुआ था और 1851 में दामोदर राव नाम का एक बेटा था। 4 महीने में दुखी होकर उसका बेटा गुजर गया और उसने राजा गंगाधर के साथ अपने चचेरे भाई के बेटे को गोद लिया और उसका नाम दामोदर राव रखा।

रानी लक्ष्मीबाई को अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के विद्रोह का चेहरा माना जाता था। उनकी वीरता और साहस ने ब्रिटिश सरकार को बहुत कठिन समय दिया।

Mark Brainliest

Answered by Anonymous
4

Answer:

महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म काशी में 19 नवंबर 1835 को हुआ। इनके पिता मोरोपंत ताम्बे चिकनाजी अप्पा के आश्रित थे। इनकी माता का नाम भागीरथी बाई था। महारानी के पितामह बलवंत राव के बाजीराव पेशवा की सेना में सेनानायक होने के कारण मोरोपंत पर भी पेशवा की कृपा रहने लगी।

Similar questions