short note on school in hindi
Answers
Answer:
Hey mate this is your answer hope it useful please mark it as a brainlistevil please follow follow follow
Answer:
Essay on My School in Hindi in 250 Words
मेरे विद्यालय का नाम संत जेवियर्स है। इस विद्यालय में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी बच्चों के लिए पढ़ाई होती है। मैं अपने विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र हूं। मेरे विद्यालय में करीब 250 विद्यार्थी हैं। मेरा विद्यालय करीब 1 एकड़ जमीन में बनी हुई है। मेरे विद्यालय में 8 पक्के की मकान है। जिसमें सभी कक्षा के विद्यार्थियों का अलग-अलग पढ़ाई होती है। मेरे school में एक बड़ा सा कार्यालय है। जिसमें हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य रहते हैं। मेरे विद्यालय में 4 शौचालय एवं दो चापाकल है।
मेरा विद्यालय चारों और से Boundary से घेरा हुआ है और Boundary की ऊंचाई करीब 5 फीट है। मेरे विद्यालय में एक बहुत बड़ा खेल का मैदान है। जिसमें हम लोग कक्षा प्रारंभ होने से पहले प्रार्थना भी करते हैं। हमारे विद्यालय में 11:45AM मे lunch की घंटी लगती है। जिसमें सभी छात्र-छात्रा अपना अपना लंच करके और कुछ समय के लिए खेलते हैं। हमारे विद्यालय का खेल मैदान काफी हरा भरा है। हमारे विद्यालय में 5 शिक्षक एवं 3 शिक्षिका है। हमारे विद्यालय में एक Peonभी है। जो घंटी बजाने के साथ साथ कोई दूसरा काम भी करते हैं।
मेरे विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा काफी समझदार एवं संस्कारी है। मेरे स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्रधानाचार्य एक दूसरे से मिल-जुल कर रहते हैं। हमारे विद्यालय में प्रत्येक बार कोई न कोई प्रतियोगिता होती है। जिसमें हम सभी छात्र छात्राएं भाग लेते हैं। हमारे विद्यालय में वार्षिक एवं अर्द्ध वार्षिक परीक्षा होती है। जितने भी छात्र छात्राएं इस परीक्षा में अव्वल आते है। हमारे प्रधानाध्यापक उन्हें पुरस्कृत करते हैं। हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं काफी मन लगाकर पढ़ाते हैं। जिससे हमें अपने विद्यालय में पढ़ने मे काफ़ी मन लगता है।
Essay on My School in Hindi in 350 Words
मैं द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल मुंगेर में पढ़ता हूं। मेरा विद्यालय मुंगेर के जाने-माने विद्यालयों में से एक है। मेरे विद्यालय में कक्षा Nursery से कक्षा 6 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा देने की सुविधाएं उपलब्ध है। मेरा विद्यालय शोर-शराबा वाले जगहों से दूर काफी शांत माहौल में है। मैं इस विद्यालय में कक्षा नर्सरी से ही पढ़ता हूं। वर्तमान में मैं अपने विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र हुँ। मेरे विद्यालय में करीब 300 छात्र-छात्राएं है। मेरा विद्यालय मेरे घर से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसलिए मैं अपने स्कूल के बस से ही स्कूल जाता हूं। मेरा स्कूल दो मंजिला मकान है।
जिसमें 10 कमरे बनी हुई है। मेरे विद्यालय मे एक कार्यालय है तथा 5 शौचालय एवं चार चापाकल है। मेरा विद्यालय चारों ओर से घेरा हुआ है। जिसमें दो मुख्य द्वार है। मेरे स्कूल मे 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं, एक प्रधानाचार्य एक सहायक प्रधानाचार्य, दो सुरक्षाकर्मी एवं एक Peon है। मेरे स्कूल के चारों ओर का वातावरण स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण है। हमारे स्कूल के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस दिया गया है। हमारे विद्यालय के सभी विद्यार्थी एक रंग के ड्रेस पहनते है। जो देखने में काफी अच्छा लगता है। मेरे स्कूल को लाल एवं हरा रंग से रंगा गया है। जो काफी सुंदर लगता है।
मेरे विद्यालय में काफी कड़ा अनुशासन व्यवस्था है। जिसका पालन हम सभी छात्र छात्राओं को करना पड़ता है। मेरे विद्यालय में 3 सफाईकर्मी है जो प्रत्येक दिन हमारे विद्यालय के सभी कक्षाओं एवं खेल मैदान आदि की साफ-सफाई करते हैं। हमारे विद्यालय के सभी कमरे काफी हवादार है। मेरे स्कूल में प्रत्येक विषय के अलग अलग शिक्षक एवं शिक्षिकाएं हैं। हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्रधानाध्यापक काफी सज्जन और दयालु प्रवृत्ति के हैं। हमारे स्कूल के शिक्षक हम सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
जैसे- तैराकी, एनसीसी, स्कूल बैंड, नृत्य आदि। हमारे स्कूल में अनुशासन का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों को उनके वर्ग शिक्षक द्वारा दंडित किया जाता है। जिससे हमारे विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा काफी अनुशासित ढंग से रहते हैं। हमारे विद्यालय मैं कुछ महत्वपूर्ण दिनों जैसे- गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती, बाल दिवस आदि काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हमारे विद्यालय में प्रत्येक दिन कक्षा शुरू होने से पहले प्रार्थना होती है। फिर हम सभी छात्र-छात्रा अपने अपने कक्षा में जाकर अपनी पढ़ाई करते हैं। मुझे अपना विद्यालय जाना पसंद है।