Short paragraph about stars in hindi
Answers
हमारी आकाश गंगा (Galaxy) के तारे सूर्य से कहीं अधिक बड़े हैं बहुत ज्यादा दूरी पर होने के कारण यह हमें बहुत छोटे दिखाई देते हैं।
आकाश गंगा के बहुत सारे तारों का तापमान (Temperature) सूरज के तापमान से कहीं ज्यादा है।
सूर्य भी एक तारा (Star) है जो धरती के ज्यादा नजदीक होने की बजय से बाकी सितारों से बड़ा दिखाई देता है।
तारे कई प्रकार के रंगों में होते हैं परन्तु तारे का रंग उसके टेम्परेचर (Temperature) पर निर्भर करता है।
ठंडे तारे का रंग लाल होता है और ज्यादा गर्म तारे का रंग नीला होता है।
इसी तरह एक तारे की उम्र उसके आकार पर निर्भर होती है जितना ज्यादा बड़ा तारा होगा उसका जीवनकाल भी उतना ही कम होगा ।
जितना तारे का आकार छोटा होगा उसका जीवनकाल उतना ही अधिक होगा।
हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं के तारे टिमटिमाते हैं परन्तु यह सच नहीं है दरअसल धरती के घूमने की बजय से तारे हमें टिमटिमाते दिखाई देते हैं।
एक बार में आप लगभग 3000 तारों को देख सकते हैं।
सुपरनोवा एक ऐसा तारा है जिसका बिस्फोट होने पर इसमें एक सेकंड में इतनी उर्जा निकलती है जितनी सूरज 100 सालों में पैदा करता है।
वैज्ञानिकों ने अनुसार ध्रुव तारा सूरज से 2500 गुना ज्यादा चमकीला है इसकी सहायता से कई और तारों की ख़ोज की जा सकती है।
तारों की आपस की दूरी काफी होती है और इनके बीच की जगह धुल -कणों और गैसों से भरी हुई है।
VK Canis Majoris नाम का तारा आकाश गंगा का सबसे बड़ा तारा है।
सूर्य (Sun Fact) सबसे छोटा तारा है ।
तारे जलते गैसों की बड़ी गेंदें हैं। ये गैसें बहुत गर्म और चमकती हैं। तारे पृथ्वी से बहुत दूर हैं। इसलिए वे छोटे दिखते हैं।
सितारे प्लाज्मा के विशाल चमकदार क्षेत्र हैं। सितारों की अपनी रोशनी होती है। कभी-कभी हजारों सितारों का समूह एक साथ। इसे आकाशगंगा कहा जाता है।
तारे आग के बड़े गोले हैं। एक तारा बड़ी मात्रा में ऊष्मा और ऊर्जा देता है। तारे से निकलने वाली किरणें वायुमंडल की विभिन्न परतों से होकर गुजरती हैं। तो तारा ट्विंकल लगती है।
रात में तारा चमकता है। रात के आकाश में हम कई खूबसूरत सितारों को देख सकते हैं क्योंकि सूरज की रोशनी नहीं है। अंतरिक्ष में सूर्य भी एक छोटा तारा है।