Hindi, asked by gunjanpatil4689, 9 months ago

Short paragraph on freedom of birds and animals in hindi

Answers

Answered by khushi02022010
4

Answer:

स्वतंत्रता प्रकृति द्वारा दिया गया एक ऐसा अनोखा तोहफा है जिसका मनुष्य उन्हें खेल बना दिया है। आधुनिक युग में ना केवल लोगों ने पशु पक्षियों बल्कि मनुष्य को भी अपना गुलाम बना उनकी स्वतंत्रता उनसे छीनी हुई है। पक्षी पशुओं और मनुष्यों की स्वतंत्रता उनसे सीखने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है। हम रिशु को पशु पक्षियों को भी बंदी बनाकर नहीं रखना चाहिए क्योंकि वे भी आजाद रहने का हक रखते हैं।  

यदि उनकी आजादी चाहते हैं तो एक प्रकार से यह उनके जीवन जीने के समान ही है क्योंकि प्रकृति व पशु पक्षियों को खुले वातावरण में रहने के लिए बनाया है ना कि पिंजरों में।

हमें कभी भी किसी भी वशी पशु या मनुष्य को बंदी नहीं बनाना चाहिए ताकि वह अपने स्वतंत्र जीवन जी सके।स्वतंत्रता का हर एक व्यक्ति पशु और पक्षी सभी को अधिकार है। सभी के जीवन में स्वतंत्रता का विशेष महत्व होता है क्योंकि इससे हम अपनी इच्छा अनुसार जीने में सहायता मिलती है।

ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:  

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो  

Similar questions