Short paragraph on mera periye mitre in hindi according to
Answers
मेरा प्रिय मित्र
जीवन मे मित्र बहुत ज़रूरी है |मित्रता एक ऐसा रिश्ता है , जो व्यक्ति स्वयं बनाता है |आज कल की व्यस्त जीवन शेली मे मित्र एक अहम भूमिका निभाता है , जिससे हम सुख दुख बाँट सकते है |मित्र बिना किसी स्वार्थ के अपने मित्र की सहायता करता है |
मेरा भी एक बहुत प्रिय मित्र है |उसका नाम रॉय है |हमारी मित्रता की शुरुवात स्कूल मे क्लास 5 वी के दौरान हुई थी |
मुझे याद है हमारी मित्रता के पहले दिन हम खेल के मैदान मे मिले थे जहा मुझे चोट लगी थी तब उसने आकर मेरी मदद की थी |आज कई साल बाद भी हमारी मित्रता कायम है |रॉय मेरी क्लास का सबसे होनहार स्टूडेंट था |पढ़ाई मे अच्छा होने के साथ-साथ वह खेल मे भी आगे था |हम दोनों की बैडमिंटन मे जोड़ी पूरे स्कूल मे प्रसिद्ध थी |रॉय का स्वभाव बहुत ही शांत है |वह मुझे बहुत अच्छे से समझता है इसलिए हम दोनों के बीच कभी झगड़ा नहीं होता |रॉय मेरे घर के नजदीक रहता है ,हम दोनों सुबह उठकर बगीचे मे टहलने जाते है |
गिटार बजाना एवं गाना रॉय की हॉबी है |मुझे उसकी गिटार सुनना बहुत पसंद है |इस बात की मुझे बहुत खुशी है की रॉय मेरा मित्र है ,और मे चाहता हु की हमारी मित्रता आगे भी बनी रहे |